अचानक संपत्ति बढ़ गई

अचानक संपत्ति बढ़ गई... पिछले कुछ दिनों से समाचार पत्रों में एक समाचार प्राथमिकता से छप रहा है, कि अमित शाह के बेटे की संपत्ति अचानक करोड़ों रुपए बढ़ गई। इसके साथ यह तुलना भी हो रही है कि उसकी संपत्ति में जो इजाफा हुआ है, वह रामदेव की पतंजलि व् मुकेश अंबानी से भी ज्यादा है, और समाचार पढ़ने को मिला कि राजनाथ सिंह ने कहा कि अमित शाह के बेटे जय शाह की संपत्ति अचानक बढ़ी है, यह कोई जांच का िवषय नहीं हैयह बात मैं जानता हूं, कि यह जांच का िवषय नहीं है, पर आप भी इस बात को समझ लो कि जय शाह की संपत्ति अचानक बढ़ सकती है, क्योंकि वह अमित शाह का बेटा हैआप एक बात तो समझो, अगर, जय भैया की संपत्ति आज नहीं बढ़ेगी, तो कब बढ़ेगी? हिंदी में एक कहावत है, कि चलती में नहीं चलाएं वह मूर्ख। तो जय भैया कोई मूर्खता नहीं करेंगे, वैसे इस देश में सभी काम अचानक होते हैं, विजय माल्या भागा अचानक! राम रहीम जेल गया, अचानक! मोदी PM बना, अचानक! अमित शाह भाजपा के अध्यक्ष बने, अचानक! इस देश में जितने छोटे रास्ते ऊपर या नीचे जाते हैं वह िवश्व में कहीं नहीं है। यहां रेल में बैठते हैं, अचानक! तो जेल में जाते हैं वह भी अचानक! तो भाई चिंता की कोई बात नहीं है, जो अचानक आया है, वह जाएगा भी अचानक। जो जितना जल्दी ऊपर चढ़ता है, उतना ही जल्दी गिरता है।


 


जय जनरखवाला