बड़ा कौन...!!!!!
एक बार अमन अपने दादा की गोद मे घर के बाहर बैठा था । उसी समय वह एक थानेदार गाड़ी लेकर आया व पीटते हए चार लोगो को गाड़ी मई पटक कर ले गया। अमन यह सब देख कर दादा से बोलै दादा जी यह कौन था..दादा ने कहा बीटा यह थानेदार था । अमन बोलै दादा जी यह बड़ा आदमी है क्या ? दादा बोलै है बेटा थानेदार बड़ा आदमी ही होता है तब अमन बोलै दादा जी मैं भी थानेदार बनूँगा दादा बोलै बन जाना बेटा ... एक दिन शहर में झगड़ा हो गया तब पुलिस अधीक्षक आ गया व् थानेदार जी उनको सलूट लगा रहे थे फिर अमन सोच में पड़ गया और दादा जी से बोलै ये कौन? दादा ने कहा बेटा एस. पी. है, यह जिले के थानेदारो के ऊपर का अधिकारी होता है अमन सोच में पड़ गया और सोचने लग की ये थानेदार से बड़ा है तो क्यों न यही बना जाए कुछ समय बाद शहर मे किसी कारण से मंत्री महोदय का आगमन हुआ, तब अमन ने देखा की थानेदार , एस. पी. सब जी सर जी सर कर रहे है , यह कौन हो सकता है । अमन ने फिर जिज्ञासावश दादा जी से पूछा, दादा जी यह कौन है .. दादा जी ने कहा बेटा यह तो सरकार में मंत्री है अमन फिर सोच मे पड़ गया कि मंत्री ही बड़ा होता है । यह सोचते सोचते राज्य विधान सभा के चुनाव आ गए और मंत्री महोदय दादा जी के पैरो मे सर झुका कर वोट मांग रहे थे व् दादा जी ने आशीर्वाद दे दिया । तब अमन को पता चला कि दादा जी सबसे बड़े है ।
#horrible #writers #amwriting #love #read #poet #novel #words #author #follow #bookstagram #ieltsjakarta #ieltsmurah #garansi #kelapagading #toeflpromo #conversationclass #thriller #kursuskilat #kuliahgratis #toeflmurah #toeflkilat #toeflgaransi #toeflgading #toefltest #romance #learningielts #lestoefl #toefljakarta #grammarclass #omprakashpoonia #janrakhwala #news #jaipur #sortstory #hindisortstory