चूल्हा तो नहीं जलाओगे..!!!
बात 70 के दशक की है, जब अध्यापकों का कुल वेतन 90 से 100 रुपए होता था उसी जमाने में मेरे गांव का भी एक नोरंग नाम का अध्यापक थानौरंग मेरे गांव में ही विद्यालय में पढ़ाता था व् साथ ही खेती-बाड़ी और पशुधन की संभाल कर लेता था और आराम से अपना गुजर बसर करता था। गांव के लोग भी नोरंग की व् उसके अध्यापक होने दोनों के कारण इज्जत करते थे। नौरंग का सब कुछ सही चल रहा था, उन्हीं दिनों पता नहीं किसने शिकायत कर दी और नौरंग का तबादला शहर में कर दिया वह बड़ी मुश्किल से शहर गया वहां नौकरी ज्वाइन की और किराए का कमरा ढूंढने लगाजहां भी जाता लोग 90 से 100 रुपए किराया मांगते और साथ ही हिदायत का अंबार लगा देते जिनमें मुख्य हिदायत यह थी कि मकान में चूल्हा नहीं जलाने देंगे। उस समय शहर में स्टोव का प्रचलन हो चुका थाइसलिए मकान मालिक सोचते थे कि चूल्हा जलाएंगे तो दीवारे काली हो जाएंगीअंत में हार कर नोरंग ने 100 रूपए महीना किराए में मकान लिया। जिसमें चूल्हा न जलाने की शर्त थी उस पर नोरंग ने कहा 100 रूपए मिलेंगे वे आप लोगों को दे दूंगा, चूल्हा जलाने की नौबत ही नहीं आएगी
जय जनरखवाला...
#horrible #writers #amwriting #love #read #poet #novel #words #author #follow #bookstagram #ieltsjakarta #ieltsmurah #garansi #kelapagading #toeflpromo #conversationclass #thriller #kursuskilat #kuliahgratis #toeflmurah #toeflkilat #toeflgaransi #toeflgading #toefltest #romance #learningielts #lestoefl #toefljakarta #grammarclass