Vashudhra beटी के पास ही ठीक था.. कल गांव जाने का मौका मिला गांव जाकर हमेशा की तरह मैं सभी बड़े छोटो से आत्मीयता से मिला जब सरबती ताई से मिला तो उन्होंने बताया की "तुम्हारे ताऊ अमीलाल भी आए हुए है । मैं उसी समय ताऊ अमीलाल से मिलने चल पड़ा जो गत पांच वर्ष से निकम्मे बेटो को छोड़ बेटी के पास रह रहे थे । मैं ताऊ अमीलाल के पास पहुंचा और राम राम किया तो ताऊ ने मुझे गले लगा लिया । मैंने ताऊ से पूछा "ताऊजी कब आये? " तो ताऊ ने कहा "बेटा तुझे तो पता ही है सातवे वेतन आयोग की रिपोर्ट के उपरांत मेरी पेंशन 46000 रूपए हो गयी है । इधर इन दोनों बेटो अशोक व् सचिन के पास कोई काम धाम तो है नहीं अशोक गया और अच्छी सेवा करूँगा, कहकर मुझे यहाँ ले तो आया पर अब तुम्ही देख लो दोनों कुत्तो की तरह लड़ रहे है 46000 पर, और कह रहे है, मैं सेवा करूँगा-मैं करूँगा भाई मैं तो कह रहा हू इस लड़ाई से तो बेटी वसुंधरा के पास ही ठीक था। जय जनरखवाला
#janrakhwala #news #jaipur #sortstorys #hindisortstory
#horrible #writers #amwriting #love #read #poet #novel #words #author #follow #bookstagram #ieltsjakarta #ieltsmurah #garansi #kelapagading #toeflpromo #conversationclass #thriller #kursuskilat #kuliahgratis #toeflmurah #toeflkilat #toeflgaransi #toeflgading #toefltest #romance #learningielts #lestoefl #toefljakarta #grammarclass