कामरेड गिरधारी माहिया डूंगर गढ़ से माकपा के उम्मीदवार हैं-

-------------कामरेड गिरधारी माहिया डूंगर गढ़ से माकपा के उम्मीदवार हैं------------------


लगातार 35 साल संघर्ष किया है दोस्तों.. जब नोजवान था....संघर्षशील व प्रगतिशील किसान संघ सैंकड़ो बार लाठियां खाई खाए...जेल गया.... चाहे किसी की सरकार हो जनता के लिए लड़े थे किसी का ट्रांसफॉर्मर उतार लिया तो वहां पहुंच गए किसी की जमीन सरकार व बैंककर्मी कुर्क करने पहुंचे तो उनसे पहले वहां पहुंच गए...... लगातार 35 साल सैंकड़ो छोटे बड़े आंदोलन किए धरना प्रदर्शन अनशन भूख हड़ताले की ।कभी किसी को उतर नही दिया....कभी भी कमीशन खाकर घर भरने की कोशिश नही की।। पर जब 5 साल बाद चुनाव आते थे तो बड़े बड़े उद्योगपति मेरे सामने खड़े हो जाते थे.... बड़ी बड़ी चुनौतीयो का सामना जिंदगी में किया है.. संघर्ष की एक तस्वीर मिली है आपके साथ साझा कर रहा हूँ अगर अच्छी लगे आप भी साझा करें।। #धन्यवाद